Advertisment

सुदर्शन पटनायक ने 500 किलो आम से तैयार की कलाकृति, लोगों से की वोट डालने की अपील

सुदर्शन पटनायक ने 500 किलो आम से तैयार की कलाकृति, लोगों से की वोट डालने की अपील

author-image
IANS
New Update
500--20240525114515

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। इस बीच वोट की अहमियत को दर्शाते हुए मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर आम का इस्तेमाल कर एक कलाकृति बनाई है।

सुदर्शन पटनायक ने इस कलाकृति के माध्यम से लोगों से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने यह कलाकृति दो हजार वर्ग फीट में 500 किलो आम की मदद से तैयार की है।

सुदर्शन पटनायक ने अपने एक्स अकाउंट पर कलाकृति का एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, चुनाव का पर्व, देश का गर्व। मैंने ओडिशा के पुरी बीच पर 500 किलो आम से रेत पर कलाकृति बनाई है।

उन्होंने इस पर मतदान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आपका वोट आपकी आवाज मैसेज लिखा है और कहा, कृपया बाहर निकलें और मतदान करें।

रिपोर्ट के अनुसार, सुदर्शन पटनायक ने बताया कि इस कलाकृति को बनाने में लगभग पांच घंटे का समय लगा। इसे बनाने में उनके संस्थान के छात्रों ने भी उनकी मदद की।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है और आम सभी का पसंदीदा फल है। यही कारण है कि लोगों से वोट करने की अपील के लिए हमने कलाकृति में आम का इस्तेमाल किया।

रेत पर अद्भुत कलाकृतियां उकेरने के लिए मशहूर सुदर्शन पटनायक ने इससे पहले पुरी में भगवान जगन्नाथ को नमन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेत कलाकृति बनाई थी। इसे देखकर लोग हैरान रह गए थे।

बता दें कि ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहा है। राज्य की 42 विधानसभा सीट पर शनिवार सुबह से वोटिंग जारी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment