नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने गाड़ियों का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी करने वाले गैंगलीडर सहित दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक चोरी का लैपटॉप, एक मिर्च स्प्रे, 4,500 रुपये नकद और एक चोरी की बाइक बरामद की गई।
पुलिस के मुताबिक सूरज उर्फ खोपड़ी और आकाश को बरौला टी-पॉइंट से रिजेंटा होटल की तरफ सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया। सूरज उर्फ खोपड़ी नई दिल्ली के अंबेडकर नगर का रहने वाला है। वह गैंग का लीडर है।
सूरज पर दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग थानों में करीब 50 मामले दर्ज हैं। दूसरे आरोपी आकाश पर भी 8 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। आरोपी पार्किंग या सुनसान जगह पर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS