Advertisment

विराट का 50वां शतक, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड; श्रेयस ने भी जड़ा शतक

विराट का 50वां शतक, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड; श्रेयस ने भी जड़ा शतक

author-image
IANS
New Update
50--20231115175225

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलते हुए बुधवार को 117 रन बनाए जो उनका 50वां वनडे शतक था। जिसकी बदौलत उन्होंने लीजेंड सचिन तेंदुलकर 49 वनडे शतकों का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने भी शतक (105 रन) जड़ा। इन दो शतकों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर बना लिया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का सही फैसला किया। विराट ने 113 गेंदों पर 117 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने दो रन लेकर अपना 50वां शतक पूरा किया और हवा में खुशी से उछलते हुए इसका इजहार किया।

विराट ने दोनों हाथ झुकाकर सचिन का अभिवादन किया जो स्टेडियम में मौजूद थे और अपना रिकॉर्ड टूटते हुए देख रहे थे। सचिन ने भी तालियां बजाकर विराट की उपलब्धि की सराहना की।

विराट के नक्शेकदम पर चलते हुए अय्यर ने भी लगातार दूसरा शतक पूरा किया। अय्यर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में शतक बनाया था और इस मैच में भी उन्होंने शतक जड़ा। अय्यर ने 114 गेंदों पर 105 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें चार चौके और आठ छक्के शामिल थे।

कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 47 रन ठोके जबकि, अपनी पारी के दौरान क्रैंप के शिकार हुए शुभमन गिल ने 66 गेंदों पर नाबाद 80 रन आठ चौके और तीन छक्के लगाए। केएल राहुल ने विराट का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आते हुए 20 गेंदों पर नाबाद 39 रन में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। 49वें ओवर में खेलने उतरे सूर्यकुमार यादव मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। सूर्य के आउट होने के बाद चोटिल गिल को मैदान में आना पड़ा और उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर चौके लगाकर पारी का समापन किया। इस ओवर में दूसरी गेंद पर राहुल ने छक्का भी जड़ा था।

न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 100 रन देकर तीन विकेट लिए और वनडे इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बन गए जिन्होंने दो बार मैच में 100 रन दिए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment