हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर सोमवार को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, पिकअप चालक घायल है।
दरअसल, सोमवार को एक पिकअप वाहन रानीबाग के अमृतपुर से छोटा कैलाश जा रहा था। इसी दौरान वाहन हादसे का शिकार हो गया। घायल चालक को इलाज के लिए हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती किया गया है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को खाई से बाहर निकाला। हादसे में बिशन दत्त पांडे (70) और मनीष पडलिया की मौके पर ही मौत हो गई। चालक धीरज घायल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप वाहन का क्रॉस टूटने के चलते हादसा हुआ।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS