गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 50 लाख रुपए की कीमत की अफीम बरामद की गई है। तस्कर झारखंड से अफीम लाकर अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से दो किलो अफीम बरामद हुई है।
उसकी पहचान मुकुल दांगी (27) के रूप में हुई है। आरोपी मूलरूप से झारखंड में चतरा जिले का रहने वाला है। मुकुल दांगी पांचवीं पास है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसके कुछ जानने वाले अफीम और गांजा की तस्करी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर में करते हैं। उनके साथ आरोपी ने सप्लाई का काम शुरू किया था। जिसके लिए 10 हजार रुपए मिले थे। फिर खुद तस्करी करने लगे।
पुलिस पूछताछ में मुकुल दांगी ने बताया है कि वह रांची के आदित्य से माल लेकर बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, गाजियाबाद सहित अन्य शहरों में सप्लाई करता था। वह बसों और ट्रेनों से माल सप्लाई करने जाता था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS