लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा और जम्मू एवं कश्मीर सहित देश के 8 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है।
शाम 5 बजे तक इन सभी लोकसभा सीटों पर 58 प्रतिशत के लगभग (57.70 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 77.99 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
वहीं, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर इस बार रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया है, जहां इस बार शाम 5 बजे तक 51.35 प्रतिशत मतदाता अपने घरों से निकलकर वोट कर चुके हैं।
अन्य राज्यों की बात करें तो, शाम 5 बजे तक झारखंड में 61.41, ओडिशा में 59.60 , हरियाणा में 55.93, बिहार में 52.24, दिल्ली में 53.73 और उत्तर प्रदेश में 52.02 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
दिल्ली की सभी सातों सीटों की बात करें तो, शाम 5 बजे तक उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट पर 57.97, उत्तर पश्चिम दिल्ली में 53.17, पूर्वी दिल्ली में 53.69, पश्चिम दिल्ली में 54.15, दक्षिण दिल्ली में 51.84, नई दिल्ली में 50.44 और चांदनी चौक में 53.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
भाजपा के लिहाज से छठे चरण का यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इन 58 लोकसभा सीटों में से 2019 के चुनाव में भाजपा को अकेले 40 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बाद में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सपा को हराकर आजमगढ़ लोकसभा सीट भी छीन ली, जिसके बाद 41 लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा हो गया।
एनडीए गठबंधन के घटक दलों की बात करें तो जेडीयू के पास 3 और एलजेपी एवं आजसू के पास इनमें से 1-1 सीट है यानी इन 58 लोकसभा सीटों में 46 पर एनडीए के सांसद हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतिम यानी 7वें चरण के तहत बचे हुए 57 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान होना है। इससे पहले पांच चरणों के मतदान के दौरान देश के 25 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 428 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। मतगणना 4 जून को होनी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS