Advertisment

ग्रेटर नोएडा : अभियुक्तों को जमानत दिलाने वाले गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : अभियुक्तों को जमानत दिलाने वाले गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
5--20240701190306

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में जमानत दिलाने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से बड़ी संख्या में फर्जी आधार कार्ड, कूटरचित खतौनी, भिन्न-भिन्न तहसीलों और थानों की मुहर समेत अन्य दस्तावेज और कार बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक वरुण शर्मा, एजाज, इस्माइल, बीरबल और नरेश चंद उर्फ नरेशन को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से जमानत शपथ पत्र (फर्जी तरीके से तैयार छाया प्रति), जमानत आदेश (उच्च न्यायालय इलाहाबाद), एक वकालतनाम समेत अन्य कागजात बरामद किए गए।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी फर्जी दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, मुहर आदि के इस्तेमाल से कई अभियुक्तों को जमानत लाभ दिला चुके हैं।

पुलिस ने बताया कि जब विभिन्न अपराधों में आरोपी पकड़े जाते थे, तो उनके वकील गैंग से बात करके आरोपियों के लिए जमानत तैयार कराते थे। वकील इनकी मदद से जमानत बॉन्ड तैयार कराते थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment