देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। किद्दूवाला रायपुर क्षेत्र में कबाड़ी की दुकान में जिंदा बम फट गया। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि एक कबाड़ी की दुकान पर सैन्य मोर्टार ब्लास्ट होने से पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
रायपुर पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट में एक व्यक्ति का हाथ उड़ गया है। अन्य लोगों को भी काफी चोटें आई है। धमाके के कारण इलाके में दहशत का माहौल बन गया। दूसरी तरफ पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS