Advertisment

यूपी की आठ सीटों पर शाम 5 बजे तक हुए मतदान के आंकड़े आए सामने

यूपी की आठ सीटों पर शाम 5 बजे तक हुए मतदान के आंकड़े आए सामने

author-image
IANS
New Update
5--20240426180155

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर शाम 5 बजे तक के मतदान के आंकड़े आ गए हैं। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश कार्यालय से जारी की गई है।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक अमरोहा में 61.89 प्रतिशत, मेरठ में 55.49 प्रतिशत, बागपत में 52.74 प्रतिशत, गाजियाबाद में 48.21 प्रतिशत, गौतम बुद्धनगर में 51.66 प्रतिशत, बुलंदशहर में 54.36 प्रतिशत, अलीगढ़ में 54.36 प्रतिशत और मथुरा में 46.96 प्रतिशत मतदान हुआ है।

गौतमबुद्ध नगर में सुबह 7 बजे से ही 1,852 पोलिंग बूथ और 641 मतदान केंद्रों पर लाइन लगी हुई है। शाम 5 बजे तक 51.66 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में शाम होने के बाद भी लोग अपने घरों से निकल रहे हैं।

बताया जा रहा है कि दोपहर के समय तेज धूप होने की वजह से लोग घरों में थे। लेकिन, शाम होते ही मतदान केंद्रों पर भीड़ बढ़ गई। गौतम बुद्धनगर में शाम 5 बजे तक 51.66 प्रतिशत मतदान हुआ है।

दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में रामायण सीरियल में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल (मेरठ), अभिनेत्री हेमा मालिनी (मथुरा), पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा (गौतमबुद्ध नगर) और अतुल गर्ग (गाजियाबाद) भाजपा के टिकट से चुनाव मैदान में हैं।

इसके अलावा दानिश अली (अमरोहा) कांग्रेस और राजकुमार सांगवान (बागपत) रालोद के उम्मीदवार हैं। पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह अलीगढ़ से चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं।

यूपी पुलिस के मुताबिक सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए 6,841 निरीक्षक और उप-निरीक्षक, 39,642 मुख्य आरक्षी और आरक्षी तथा 28,784 होमगार्ड के अलावा प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की 60 कंपनियां और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 239 कंपनियां तैनात की गई हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment