हल्द्वानी में उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के साथ शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का हेलीकॉप्टर कुछ देर तक उड़ान नहीं भर पाया। हेलीकॉप्टर में दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद थे।
हालांकि, पायलट ने सूझबूझ के साथ हेलीकॉप्टर पर नियंत्रण पाया और सुरक्षित उड़ान भरी।
बताया जाता है कि दुष्यंत गौतम और महेंद्र भट्ट लोकसभा चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के लिए हल्द्वानी विधानसभा कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी के एफटीआई हेलीपैड से बाजपुर के लिए उड़ान भरी।
इसी बीच उनका हेलीकॉप्टर जमीन से पांच फीट की ऊंचाई पर डगमगा गया। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलीकॉप्टर पर नियंत्रण प्राप्त करते हुए सुरक्षित उड़ान भरी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS