नव विकास बैंक (एनडीबी) ने 6 अरब युआन के पैमाने के साथ नवीनतम 5-वर्षीय पांडा बांड चीन के इंटर-बैंक बांड बाजार में सफलतापूर्वक जारी किये हैं। यह सौदा वर्ष 2024 में पहली बार है कि किसी बहुपक्षीय विकास बैंक ने चीन के इंटर-बैंक बांड बाजार में पांडा बांड जारी किये हैं।
जिसका मुख्यालय शांगहाई में स्थित एनडीबी ने 1 फरवरी की शाम को इसकी घोषणा की। एनडीबी के उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी मा लेइली ने कहा कि चीन में सबसे बड़े पैमाने के 5-वर्षीय पांडा बांड का सफलता से जारी होना एनडीबी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। यह सौदा न केवल एनडीबी पर पूंजी बाजार का विश्वास दर्शाता है, बल्कि उभरते बाजारों व विकासशील देशों में बुनियादी सुविधाओं एवं सतत विकास के समाधान में एनडीबी की योजना की मान्यता को भी दर्शाता है।
मा लेइली ने कहा कि एनडीबी चीन के इंटर-बैंक बांड बाजार में अपने प्रभाव को आगे मजबूत करने की प्रतीक्षा में है। नव विकास बैंक वर्ष 2015 में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित एक बहुपक्षीय विकास बैंक है।
इसका उद्देश्य ब्रिक्स देशों और अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं व विकासशील देशों में बुनियादी सुविधाओं एवं सतत विकास परियोजनाओं का समर्थन करना है। एनडीबी मौजूदा बहुपक्षीय और क्षेत्रीय वित्तीय संस्थानों के पूरक के रूप में वैश्विक वृद्धि व विकास को बढ़ाता है। वर्तमान में, एनडीबी द्वारा जारी पांडा बांड का पैमाना 47.5 अरब युआन तक पहुंचा है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS