ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर इलाके के एक गांव में बीती रात दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले, पथराव हुआ और गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक नाबालिक घायल हो गया जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 7 में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकी की तलाश की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 14 नवंबर की रात थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत मोहबलिपुर गांव में राकेश व सोनू के बीच विवाद हुआ। सोनू ने अपने साथियों के साथ राकेश के साथ मारपीट कर दी। जिसपर ललित (राकेश पक्ष) के लोग एकत्रित हो गए।
सोनू ने अपने साथियों के साथ विपक्षी पक्ष के साथ मारपीट व फायरिंग कर दी, जिसमे मोहित, नरेंद्र व हरेंद्र घायल हो गए। पुलिस ने सोनू सहित 7 लोगो पर मामला दर्ज किया।
पुलिस ने करवाई करते हुए घटना में शामिल मुख्य नामजद सोनू, गौरव, रंजीत, निशांत, शिवनीत 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
इसी दौरान इलाज के वक्त बालक मोहित (15 वर्ष) की जेपी हॉस्पिटल नोएडा में मृत्यु हो गई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS