नोएडा, दिल्ली और एनसीआर में मोबाइल टावर से सामान और बैटरी चोरी करने वाले एक गिरोह के पांच शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जब इनका प्रोफाइल खंगाला तो पता चला कि पकड़े गए चार आरोपी अलग-अलग कंपनी के मोबाइल टावर पर तकनीशियन और हेल्पर के रूप में काम करते हैं और फिर चारों मिलकर नोएडा, दिल्ली और एनसीआर में मोबाइल टावर के सामान को चोरी कर कबाड़ी को बेचते हैं। उनके पास से मोबाइल टावरों से चुराया गया सामान और दो बैटरियां बरामद की गई है।
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस ने अश्वनी, विनोद, कपिल, जितेंद्र और रिजवान को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे और निशानदेही से 5 टावर आरआरयू और दो बैट्री के साथ चोरी के उपकरण बरामद हुए हैं। सभी शातिर एयरटेल, वोडाफोन, इंडस टावर में तकनीशियन और हेल्पर की नौकरी करते हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS