ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी के कलेक्शन एजेंट ने अपने साथ लूट की साजिश रची और पैसा हड़पने के लिए अपने तीन दोस्तों का भी सहारा लिया। पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो कहानी खुल गई और कलेक्शन एजेंट समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सूरजपुर थाना पुलिस ने अमन, सौरभ उर्फ कालीचरन, अनुज और दीपक वर्मा को मकोडा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 1,90,500 रुपए, घटना में इस्तेमाल बाइक, एक मोबाइल बरामद हुआ है।
पुलिस के मुताबिक 5 फरवरी को सूचना मिली थी कि एक कलेक्शन एजेंट से लूट हुई है। पुलिस ने इसकी पड़ताल शुरू की तो सीमेंट व्यापार से संबंधित फर्म मेसर्स न्यू अवाना ट्रेडिंग कंपनी के मालिक ने बताया कि उनके कलेक्शन एजेंट अमन ने लगभग 1,90,600 रुपए अपने तीन अन्य साथियों सौरभ उर्फ कालीचरन, अनुज, दीपक वर्मा के साथ हड़प लिया और लूट की झूठी कहानी सुनाकर गुमराह किया।
अमन ने पूछताछ के दौरान सारी बात बता दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS