Advertisment

सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लेने से खुश हूं : नितिन गडकरी

सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लेने से खुश हूं : नितिन गडकरी

author-image
IANS
New Update
41--20231128210605

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लेने पर खुशी जाहिर करते हुए बचाव कार्य में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद कहा है।

गडकरी ने इस घटना से सबक सीखने की बात कहते हुए कहा कि टनल का सेफ्टी ऑडिट भी करेंगे और भविष्य में अच्छी से अच्छी तकनीक का इस्तेमाल करने की भी कोशिश करेंगे। नितिन गडकरी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि सिलक्यारा टनल के हादसे के कारण जो 41 मजदूर फंसे हुए थे, उनकी जान बच गई है और उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

उन्होंने कहा कि पीएमओ के मार्गदर्शन में भारत सरकार की सभी एजेंसियों, उत्तराखंड सरकार और वहां की स्थानीय जनता, सब लोगों ने मिलकर रात-दिन परिश्रम किया और मेहनत की और उसके बाद यह सफलता मिली है।

गडकरी ने कहा कि यह बहुत गहरा संकट था। जिन लोगों की जान बची, उन्हें शुभकामनाएं देते हुए नितिन गडकरी ने जान बचाने वाले सभी एजेंसियो और लोगों के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद भी कहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment