Advertisment

केंद्र सरकार पर बरसे आदित्य ठाकरे, 400 पार के दावे को बताया खोखला

केंद्र सरकार पर बरसे आदित्य ठाकरे, 400 पार के दावे को बताया खोखला

author-image
IANS
New Update
400--20240509103710

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी की जीत का दावा किया है।

उन्होंने कहा, “इस बार लोग महा विकास अघाड़ी को वोट देने के लिए आतुर हैं। बीजेपी के 400 पार का नारा इस बार खोखला साबित होने जा रहा है।“

महाराष्ट्र के पालघर जिले में प्रस्तावित वाढवण बंदरगाह परियोजना पर आदित्य ठाकरे ने कहा, “हम स्थानीय लोगों के साथ हैं, अगर लोग इसके खिलाफ हैं, तो हम लोगों के साथ रहेंगे।“

स्थानीय लोगों ने इस प्रोजेक्ट का विरोध किया है और इसे अपनी आजीविका के लिए खतरा बताया है। वे राज्य तथा केंद्र सरकार के साथ बातचीत करना चाहते हैं ताकि उनकी चिंता दूर हो सके।

इसका अलावा आदित्य ठाकरे ने कहा, “शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे एक ही पार्टी रहेगी।“

उन्होंने शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर जारी सियासी लड़ाई पर भी अपनी बात मीडिया के सामने रखी। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि पार्टी का चुनाव चिन्ह चुराने वाले चोरों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा और ये हमें मिल जाएगा।“

इसके साथ ही आदित्य ठाकरे ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा , “चंदा लो धंधा दो, इनकी पॉलिसी है, दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्टोरल बॉन्ड का इतना बड़ा घोटाला सामने आया है। लोग देख रहे हैं।“

आदित्य ने कहा, “हमारी कैबिनेट के फैसले में हमने औरंगाबाद का नाम बदला, लेकिन उस वक्त कोई दंगा नहीं हुआ।“

उन्होंने कहा, “नवी मुंबई हवाई अड्डे का नाम केंद्र सरकार ने अभी तक पाटिल साहब के नाम पर नहीं रखा है।“

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment