Advertisment

अवैध निर्माण को लेकर सात दिन पहले सील इमारत की जा रही ध्वस्त

अवैध निर्माण को लेकर सात दिन पहले सील इमारत की जा रही ध्वस्त

author-image
IANS
New Update
4--20240506183307

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को एक अवैध चार मंजिला इमारत को तोड़ने का काम शुरू कर दिया। प्राधिकरण ने सात दिन पहले ही इमारत को सील किया था।

सोमवार को अधिकारियों के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में इमारत को ध्वस्त करने का काम शुरू किया गया। प्राधिकरण ने सेक्टर-104 की खसरा नंबर 412 पर बनी इमारत को सील कर दिया है। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर सोमवार को प्राधिकरण की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची।

यहां प्राधिकरण ने इमारत को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। इमारत चार फ्लोर की है, जिसका कंस्ट्रक्शन अभी चल रहा था। इस दौरान सभी फ्लोर पर बने कांच के केबिन और शीशे को तोड़ा गया। कोई हंगामा न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।

आने वाले दो से तीन दिनों में इमारत को ध्वस्त किया जाएगा। साथ ही जमीन को प्राधिकरण अपने कब्जे में लेगा। यह प्राधिकरण की नियोजित जमीन है। जमीन करीब 1,500 वर्गमीटर के आसपास है। इसकी कीमत 50 करोड़ के आसपास आंकी जा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment