बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के एक ठाकुरबाड़ी (राम जानकी मंदिर) से अज्ञात चोरों ने श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की 4 मूर्तियों की चोरी कर ली। ग्रामीणों के मुताबिक, सभी मूर्तियां प्राचीन और अष्टधातु से निर्मित थी।
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह पुजारी जब मंदिर की सफाई करने पहुंचे तब मूर्तियां गायब मिली। इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों के मुताबिक अष्टधातु की ये मूर्तियां बेशकीमती हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर के पुजारी के बयान पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मूर्ति की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS