मसूरी के हाथीपांव कार्ट मैकेंजी रोड पर सोमवार को एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए।
हादसे में किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। वाहन सवार 2 लड़कों और 2 लड़कियों को मामूली चोट ही आई है।
पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब गाड़ी सवार जार्ज एवरेस्ट जा रहे थे। अचानक से गाड़ी नाग मंदिर के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS