Advertisment

बिहार में स्कॉर्पियो ने दुकान में मारी टक्कर, चार घायल, आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में लगाई आग

बिहार में स्कॉर्पियो ने दुकान में मारी टक्कर, चार घायल, आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में लगाई आग

author-image
IANS
New Update
4--20240111135406

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक गुमटीनुमा दुकान में टक्कर मार दी, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, हाजीपुर-महनार मुख्य सड़क मार्ग पर चेचर चौक के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक गुमटीनुमा दुकान में टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए बिदुपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो को आग के हवाले कर दिया।

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन, तब तक गाड़ी पूरी तरह जल गई थी। बिदुपुर थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने जली हुई गाड़ी जब्त कर ली है तथा मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment