Advertisment

पार्किंग विवाद को लेकर जमकर हंगामा और मारपीट, दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

पार्किंग विवाद को लेकर जमकर हंगामा और मारपीट, दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

author-image
IANS
New Update
पार्किंग विवाद

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में रविवार की रात पार्किंग विवाद को लेकर हंगामा और मारपीट हुई। इस मामले में बुजुर्गों और महिलाओं के साथ भी बदसलूकी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो लोगों को हिरासत में लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्लोर हैरिटेज सोसाइटी में पार्किंग को लेकर हंगामा हुआ। दो पक्षों के बीच मारपीट भी हुई। बुजुर्गों और महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। पूरा मामला पार्किंग स्लॉट को लेकर हुआ था।

लोगों ने आरोप लगाया कि सोसाइटी में एक निवासी के यहां रविवार रात कुछ मेहमान आए थे। उन्होंने अपनी कार सोसाइटी में रहने वाले हृदय शंकर और दया शंकर की पार्किंग स्लॉट में लगा दी। देर रात हृदय शंकर अपनी दुकान बंदकर सोसाइटी आए तो अपनी पार्किंग स्लॉट में दूसरे की कार खड़ी देखी।

सोसाइटी निवासियों ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने गार्ड को दी और सोसाइटी के ग्रुप पर शेयर की, ताकि जिसकी गाड़ी है, वो वहां से हटा ले।

कुछ देर में वह लोग आए और हृदय शंकर के साथ बहस करने लगे। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी।

इसी दौरान हृदय शंकर के भाई दया शंकर भी वहां आ गए। उन्होंने बीच-बचाव किया। लेकिन, दूसरे पक्ष की ओर से उनसे मारपीट की गई।

सोसाइटी निवासियों के हस्तक्षेप किया। इसके बाद दया शंकर ने 112 नंबर पर फोन किया। मौके पर पुलिस पहुंची।

आरोप है कि पुलिस ने दया शंकर और हृदय शंकर की एक बात नहीं सुनी। दोनों को अपने साथ लेकर चली गई।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment