गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी रजनीश वर्मा समेत 17 पुलिस कर्मी डीजीपी प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किए गए हैं। पुलिस विभाग में रहते हुए इन पुलिसकर्मियों के सराहनीय कार्य के चलते उन्हें सम्मानित किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यह लिस्ट जारी की गई है। जिन पुलिसकर्मियों को सम्मान मिला है उनमें 49वी वाहिनी पीएससी के भी चार कर्मचारी शामिल हैं।
एसीपी रजनीश वर्मा को शौर्य के आधार पर डीजीपी का प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह मिला है।
इसके साथ-साथ शौर्य के आधार पर सिल्वर प्रशंसा चिन्ह मिलने वालों में एसीपी अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर सनत कुमार, सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार, मोहम्मद शमशाद, महिला आरक्षी शैलेश कुंतल, प्रियंका अरोड़ा और सिपाही अमित कुमार शामिल हैं।
सेवा अभिलेख के आधार पर डीजीपी का गोल्ड प्रशंसा चिह्न हेड कांस्टेबल सुंदरपाल, सिल्वर प्रशंसा चिह्न सब इंस्पेक्टर उमाकांत तिवारी व लिपिक सुनील गुलाटी को मिला है।
49वी वाहिनी पीएसी में तैनात कर पुलिस कर्मियों को भी सम्मान मिला है। इसमें राजकुमार वीरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार विजेंद्र सिंह शामिल हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS