लोकसभा में राहुल गांधी के कथित फ्लाइंग किस मामले पर भाजपा की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की।
इस मामले पर मध्य प्रदेश की महिला आईएएस अधिकारी शैल बाला मार्टिन ने मणिपुर की महिलाओं की वेदना का जिक्र किया है, साथ ही महिला सांसदों पर तंज कसा है।
आईएएस मार्टिन ने भाजपा की महिला सांसदों द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे गए पत्र की प्रति साझा करते हुए ट्वीट किया।
उन्होंने लिखा - जरा सोचिए मणिपुर की महिलाओं को कैसा महसूस हुआ होगा ?
आईएएस अफसर के ट्वीट को मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार से जोड़कर देखा जा रहा है।
उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और देशभर में उसकी आलोचना भी हुई थी।
बता दें कि बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा महिला सांसदों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर फ्लाइंग किस करने का आरोप लगाया था। बाद में इन सांसदों ने सदन के बाहर नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र भी सौंपा था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS