उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट किया, अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से जल, थल और नभ में भारत के सामर्थ्य का परचम लहराने वाले सशक्त और शक्तिशाली भारत के शिल्पकार, विश्वपटल पर भारतीय संस्कृति और परम्पराओं के संवाहक, जन-जन के दिल में बसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में भेंट की।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुए केंद्र सरकार से सहयोग भी मांगा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS