नोएडा में बुधवार की रात एक चलती कार में आग लग गई। चालक ने गाड़ी से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। यह घटना सेक्टर 67 गोल चक्कर के पास हुई, जिसमें कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान जाम की स्थिति बन गई। आग बुझाने के बाद क्रेन से कार को साइड किया गया। इसके बाद ट्रैफिक सामान्य हो सका।
मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष चंद्र सेक्टर 63 से ऑफिस से अपनी फोर्ड फिएस्टा कार से घर सेंथली गांव जा रहे थे। इसी दौरान सेक्टर 67 के पास कार में आग लग गई। सुभाष चंद्र ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया, प्राथमिक जांच में पता चला कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। आग काफी तेजी से फैली और पेट्रोल टैंक तक पहुंच गई। दमकल की एक गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS