उत्तरकाशी में भी रविवार रात को अतिवृष्टि के कारण तहसील मोरी के आराकोट क्षेत्र के गांव टिकोची में भी बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां आराकोट क्षेत्र के ग्राम टिकोची के अन्तर्गत पावर नदी के दूसरी ओर 3 गौशाला एवं 2 भवन क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है।
यहां दुचाणु ग्रामवासियों के खेती आदि कार्यों के लिए गौशाला बनायी गई थी। घर के पास जालू खड्ड में पानी बढ़ने के चलते गोशाला और भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
हादसे में 1 महिला, जिनका नाम भूमि देवी (55 साल) है, के नाले में बहने की भी सूचना मिली है एवं 2 लोग सामान्य रूप से घायल हैं।
इसके अलावा, 2 गाय एवं 10 बकरियों के पानी में बहने की सूचना है।
एसडीआरएफ त्यूनी व मोरी पुलिस, तहसीदार मोरी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS