ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक 80 वर्षीय बुजुर्ग घर की बालकनी के पास से जा रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गई।
करंट में झुलसने से बुजुर्ग का शरीर धू-धू कर जलता रहा। वहीं, तमाशबीन लोग वीडियो बनाते रहे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाने के मिर्जापुर गांव में शनिवार को एक बुजुर्ग महिला अपनी बालकनी में खड़ी थी तभी वह बिजली की लाइन से टच हो गई। महिला धू-धू कर जलने लगी। आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे और महिला का वीडियो बनाते रहे। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मिर्जापुर गांव निवासी अंगूरी देवी (80) की हाईटेंशन तार से झुलसकर मौत हो गई।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS