भाजपा के दिल्ली प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में गुरुवार को केजरीवाल सरकार पर दिल्ली का विकास ठप्प करने और उनके विधायक नरेश बाल्यान पर गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए दिल्ली विधानसभा के पास जोरदार प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में भाजपा सांसद डॉ. हर्षवर्धन, मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी एवं प्रवेश वर्मा के अलावा विजय गोयल, पवन शर्मा, आदेश गुप्ता सहित दिल्ली भाजपा के कई नेता शामिल हुए।
भाजपा ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बाल्यान और गैंगस्टर कपिल सांगवान के संबंधों की सीबीआई से जांच करवाने की मांग भी की है।
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल एक अपराधियों की पूरी गैंग तैयार कर चुके हैं और हर बार अपराध होने के पीछे का मास्टरमाइंड तो एक ही होता है, लेकिन उसके मोहरे बदल जाते हैं।
उन्होंने कहा कि अभी केजरीवाल के दो विधायक जेल के अंदर हैं और जल्द ही तीसरा भी जेल के अंदर होगा।
उन्होंने कहा कि जहां केजरीवाल सरकार ने दिल्ली का विकास ठप्प कर दिया है तो वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों ने अपने विकास के लिये भ्रष्टाचार एवं जुर्म का रास्ता अपना लिया है - नरेश बाल्यान, प्रकाश जरवाल एवं अमानतुल्लाह खान, इसके उदाहरण हैं।
सचदेवा ने कहा कि वह बार-बार कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल की दिवाली काली होने वाली है। आम आदमी पार्टी में ऐसे 36 से भी अधिक विधायक हैं, जिनके ऊपर विभिन्न प्रकार के संगीन आरोप हैं और उनका एक-एक कर खुलासा हो रहा है, वे सभी एक दिन जेल के अंदर होंगे।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अभी-अभी दिल्ली के सभी सांसदों ने एक विस्तृत पत्र जारी कर नरेश बाल्यान जैसे अपराधी के बारे में देश के गृहमंत्री को जानकारी दी है।
केजरीवाल समयानुसार अपनी गुंडागर्दी का चेहरा बदलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी खबर है कि वह दिल्ली से बाहर है इसलिए हमने मांग की है कि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और एक नियोजित तरीके से फिरौती मांगने के लिए उसे सजा दी जाए।
उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नरेश बाल्यान के साथ इन सब के पीछे के मास्टरमाइंड अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही जेल के अंदर होंगे।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विधानसभा में मणिपुर पर चर्चा कराने की भी आलोचना करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की विधानसभा में दिल्ली के मुद्दों पर ही बात नहीं करते हैं और आप के विधायकों ने ही उनकी पोल खोल दी है।
भाजपा नेताओं ने केजरीवाल पर अपनी राजनीति को चमकाने के लिए मणिपुर के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS