नोएडा के शिल्पहाट में कपड़ों की सेल का एक बड़ा मेला लगाया गया है। मेले में ब्रांडेड के नाम पर नकली कंपनी के कपड़े बेचने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नकली कपड़ों को भी जब्त कर लिया गया है।
आरोपी सिद्धार्थ गाखर और एकता, पीटर इंग्लैंड और वैन ह्यूसेन के नाम पर नकली ब्रांड के कपड़े बेचकर लोगों से ठगी कर रहे थे।
थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने नकली कपड़ों के साथ दोनों को पकड़ा है। ब्रांड से जुड़े अधिकारियों ने दोनों आरोपियों के बारे में शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को नकली कपड़ों की सेल करते गिरफ्तार कर लिया।
इनके कब्जे से पीटर इग्लैंड की 240 पैंट और वैन ह्यूसन ब्रांड के 4 नकली शर्ट बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS