Advertisment

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भनेरपानी पीपलकोटी के पास 50 मीटर हिस्सा भूस्खलन से ध्वस्त

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भनेरपानी पीपलकोटी के पास 50 मीटर हिस्सा भूस्खलन से ध्वस्त

author-image
IANS
New Update
बद्रीनाथ राष्ट्रीय

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

प्रदेश में बारिश का दौर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही तेज़ बारिश के कारण कई जगहों पर लैंडस्लाइड होने से हाइवे बाधित हो गए हैं।

इतना ही नहीं बल्कि कई सड़कों का तो बहुत हिस्सा भूस्खलन में मिट गया। मंगलवार को भी बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भनेरपानी पीपलकोटी के पास करीब 50 मीटर हिस्सा भूस्खलन से ध्वस्त हो गया।

इससे सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण दोनों तरफ हजारों लोग फंस गए हैं।

स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालु और पर्यटकों से अनुरोध किया है कि सभी सुरक्षित स्थानों पर बने रहें। यात्रा मार्ग का अपडेट लेने के पश्चात ही सफर शुरू करें।

फिलहाल यात्रियों को बद्रीनाथ, जोशीमठ, हेलंग, टंगनी, पाखी, पीपलकोटी, चमोली, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग आदि स्थानों पर सुरक्षित रहने को कहा गया है। मार्ग के बुधवार तक छोटी गाड़ियों के लिए खुलने की संभावना है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment