Advertisment

गौतमबुद्ध नगर जिले में स्क्रूटनी के बाद 34 में से 15 नामांकन पाए गए सही, 8 तारीख है नाम वापस लेने की तिथि

गौतमबुद्ध नगर जिले में स्क्रूटनी के बाद 34 में से 15 नामांकन पाए गए सही, 8 तारीख है नाम वापस लेने की तिथि

author-image
IANS
New Update
34-15-8--20240406143606

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

गौतमबुद्ध नगर जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 28 मार्च से 4 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। 5 अप्रैल को हुई स्क्रूटनी के बाद 34 में से 15 नामांकन ही सही पाए गए हैं।

इसके मुताबिक अब गौतमबुद्ध नगर जिले से दिग्गज नेताओं के साथ कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिले में कुल 52 नामांकन पत्र खरीदे गए थे।

गौतमबुद्ध नगर में 15 प्रत्याशियों की लिस्ट में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी, भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर महेश शर्मा समेत नेशनल पार्टी के प्रत्याशी किशोर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी महकार सिंह, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी के नरेश नौटियाल, जय हिंद नेशनल पार्टी के राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की कुमारी शालू, सुभाष पार्टी के नर्वदेश्वर, वीरों के वीर इंडिया पार्टी के भीम प्रकाश जिज्ञासु, सुपर पावर इंडियन पार्टी के रण सिंह डुडी, निर्दलीय शिवम आशुतोष, मोहम्मद मुमताज आलम, निर्दलीय पराग कौशिक के नाम शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन से नाम वापस लेने के लिए अंतिम तारीख 8 अप्रैल है। द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल और मतगणना 4 जून को होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment