/newsnation/media/media_files/2025/05/10/s1IijBhRMYR5vURcxrrS.jpg)
Airport Open Again
Airport Open Again: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से रिश्तों में तनाव फैला हुआ है. दोनों देशों के बीच अब सीजफायर का ऐलान हो गया है. बावजूद इसके सुरक्षाबल मुस्तैदी से तैनात हैं. हालांकि, हालात सामान्य होने के बाद कई एयरपोर्ट खोले जा चुके हैं. देश के 32 हवाईअड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यानी एएआई ने इस बारे में प्रेस रिलीज जारी की है. रिलीज में बताया गया कि 32 एयरपोर्ट 15 मई तक के लिए बंद किए गए हैं. तत्काल प्रभाव से उन्हें खोला जाए. एएआई ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि 32 हवाईअड्डों को 15 की सुबह 5.29 बजे तक बंद रखने की चेतावनी दी गई थी. लेकिन अब उन्हें तत्काल रूप से खोला जा रहा है.
In light of evolving circumstances and dynamic airspace conditions, commercial flight operations were temporarily suspended at 32 Airports until 05:29 hrs of May, 15th 2025. It is pleased to inform that these Airports are now fully operational for #CivilAircraft movements with… pic.twitter.com/KmkTEBN0D0
— Airports Authority of India (@AAI_Official) May 12, 2025
फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें यात्री
अपनी प्रेस रिलीज में AAI ने कहा कि यात्रियों से निवेदन है कि वे अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें और अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें. और अधिक जानकारी के लिए आप एयरलाइंस की वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं. जानकारों का कहना है कि सुरक्षा कारणों के वजह से हाईलेवल चेकिंग होगी, जिससे उड़ान में देरी होने की आशंका है.
It is informed that 32 airports, which were temporarily closed for civil aircraft operations till 05:29 hrs of 15 May 2025, are now available for civil aircraft operations with immediate effect.
— ANI (@ANI) May 12, 2025
It is recommended for travellers to check flight status directly with Airlines and… pic.twitter.com/Ljqu5XKePU
भारत-पाक तनाव के कारण हुए थे बंद
बता दें, आठ मई क पकिस्तान ने भारतीय शहरों को निशाना बनाते हुए ड्रोन अटैक किया था. अटैक के कारण भारत ने देश के अहम एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया था. बंद किए गए हवाईअड्डों की सूची में चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीनगर के हवाईअड्डे शामिल हैंं. हालांकि, अब एएआई ने 32 हवाईअड्डों को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी है.