Airport Open Again: दोबारा खुल गए देश के 32 एयरपोर्ट, अधिकारियों ने यात्रियों को दिए ये निर्देश

Airport Open Again: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात हैं. हालांकि, सीमा पर अब शांति बन गई है. 32 एयरपोर्ट दोबारा खुल गए हैं. AAI ने इसकी जानकारी दी है.

Airport Open Again: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात हैं. हालांकि, सीमा पर अब शांति बन गई है. 32 एयरपोर्ट दोबारा खुल गए हैं. AAI ने इसकी जानकारी दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
delhi airport 10 May

Airport Open Again

Airport Open Again: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से रिश्तों में तनाव फैला हुआ है. दोनों देशों के बीच अब सीजफायर का ऐलान हो गया है. बावजूद इसके सुरक्षाबल मुस्तैदी से तैनात हैं. हालांकि, हालात सामान्य होने के बाद कई एयरपोर्ट खोले जा चुके हैं. देश के 32 हवाईअड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है.

Advertisment

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यानी एएआई ने इस बारे में प्रेस रिलीज जारी की है. रिलीज में बताया गया कि 32 एयरपोर्ट 15 मई तक के लिए बंद किए गए हैं. तत्काल प्रभाव से उन्हें खोला जाए. एएआई ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि 32 हवाईअड्डों को 15 की सुबह 5.29 बजे तक बंद रखने की चेतावनी दी गई थी. लेकिन अब उन्हें तत्काल रूप से खोला जा रहा है.

फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें यात्री

अपनी प्रेस रिलीज में AAI ने कहा कि यात्रियों से निवेदन है कि वे अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें और अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक कर लें. और अधिक जानकारी के लिए आप एयरलाइंस की वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं. जानकारों का कहना है कि सुरक्षा कारणों के वजह से हाईलेवल चेकिंग होगी, जिससे उड़ान में देरी होने की आशंका है.  

भारत-पाक तनाव के कारण हुए थे बंद

बता दें, आठ मई क पकिस्तान ने भारतीय शहरों को निशाना बनाते हुए ड्रोन अटैक किया था. अटैक के कारण भारत ने देश के अहम एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया था. बंद किए गए हवाईअड्डों की सूची में चंडीगढ़, अमृतसर, जम्मू, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीनगर के हवाईअड्डे शामिल हैंं. हालांकि, अब एएआई ने 32 हवाईअड्डों को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी है.

 

Airport AAI airports
      
Advertisment