Advertisment

झारखंड के सरायकेला में कुएं में गिरे हाथी को बचाने के लिए 30 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

झारखंड के सरायकेला में कुएं में गिरे हाथी को बचाने के लिए 30 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

author-image
IANS
New Update
30--20240105132406

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

झारखंड के सरायकेला में 30 फीट गहरे कुएं में जा गिरे एक शिशु हाथी को बाहर निकालने के लिए पिछले 30 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

वन विभाग और प्रशासन की टीम ने इसके लिए चार जेसीबी और दो ट्रैक्टर लगाए हैं।

मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हैं, जिन्हें हाथी को सकुशल बाहर निकाले जाने का इंतजार है।

घटना सरायकेला जिले के नीमडीह थाना अंतर्गत आंडा गांव का है।

बताया गया कि नीमडीह थाना क्षेत्र से सटे सीमावर्ती बंगाल राज्य से खदेड़ा गया झुंड बुधवार की रात गांव में घुसा था। इसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम ने जब हाथियों को आबादी वाले इलाके से दूर खदेड़ने की कोशिश की तो वे इधर-उधर भागने लगे।

इसी दौरान एक शिशु हाथी आंडा गांव में एक कुएं में जा गिरा। शिशु हाथी को बाहर निकालने का ऑपरेशन गुरुवार सुबह से शुरू किया गया।

चार जेसीबी मशीन से लगातार खुदाई के बाद शुक्रवार को कुएं के समानांतर रास्ता बना लिया गया है, लेकिन गहराई में गिरने के कारण हाथी को चोट आई है और वह पांव नहीं उठा पा रहा है। अब हाथी को स्लाइन चढ़ाने की तैयारी की जा रही है। खाने की सामग्री भी पहुंचाई गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment