पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पिंडी भट्टियां इलाके में रविवार तड़के डीजल ले जा रही एक पिकअप वैन से एक बस की टक्कर हो गई जिससे आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और 14 अन्य घायल हो गए।
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बचाव अधिकारियों के अनुसार, 40 यात्रियों को लेकर बस कराची से इस्लामाबाद की ओर जा रही थी।
जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) फहद ने कहा कि घायलों को पिंडी भट्टियन अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि टक्कर के तुरंत बाद बस में शॉर्ट-सर्किट से आग लगी।
फहद ने कहा, शवों को बस से निकाल लिया गया है और डीएनए परीक्षण से उनकी पहचान की जाएगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS