मोबाइल टावर के महंगे उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

मोबाइल टावर के महंगे उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

मोबाइल टावर के महंगे उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
3--20240115200606

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

नोएडा पुलिस ने मोबाइल टावरों पर लगे महंगे उपकरणों की चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कई उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

Advertisment

पुलिस को 13 जनवरी को इंडस मोबाइल टावर कंपनी के सेक्टर-128 में लगे टावर से दो आरआरयू समेत अन्य उपकरण चोरी होने और तोड़फोड़ की शिकायत मिली थी। पुलिस ने जांच के दौरान आबाद खान, शिवलोक तिवारी और विकास उर्फ टोई को गिरफ्तार किया। इनसे आरआरयू, दो चार्जिंग कार्टरिज, चोरी के उपकरण और औजार बरामद हुए।

पुलिस पूछताछ में शातिरों ने बताया कि सभी लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फरदीन की फॉर्च्यूनर गाड़ी से टावरों से उपकरण चुराते थे। इस काम से इन लोगों को अच्छी खासी रकम मिल जाती थी। टावर से उपकरण चुराने के बाद सभी गाड़ी में उसे रखकर फरार हो जाते थे।

इस गैंग का सरगना अनस है, जो चोरी के सामान को बेचने का कार्य करता है। गिरोह ने नोएडा के अलग-अलग जगहों पर चोरी को अंजाम दिया है। गैंग के अन्य सदस्य अनस, फिरोज उर्फ चोंची और मोनिस उर्फ शाहरुख फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment