मध्य प्रदेश के जबलपुर में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की बेटे की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रणब की कार गढा थाना क्षेत्र में मेडिकल यूनिवर्सिटी के सामने से गुजर रही थी तभी एक ऑटो से जोरदार उसकी टक्कर हो गई और वह सड़क किनारे झाड़ियां में चली गई।
इस हादसे में ऑटो क्षतिग्रस्त हुआ है और कार में सवार तीन लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में घायल तीनों लोगों राकेश, संदीप और मनीष को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा शनिवार की देर शाम को हुआ।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS