Advertisment

उत्तराखंड में 28 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव की उम्मीद

उत्तराखंड में 28 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव की उम्मीद

author-image
IANS
New Update
28--20240125113012

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तराखंड में ठंड का सितम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहाड़ से मैदान तक ठंड से लोगों का जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। मैदानी इलाकों में भी घने कोहरे और कम विसिबिल्टी की वजह से सड़कों पर गाड़ी चलाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हरिद्वार में तो ठंड का आलम ये है कि जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।

प्रदेश के मैदानी इलाकों में गुरुवार को भी कोहरा छाया रहा। सुबह-शाम के साथ ही रात को कोहरा छाने से गलन वाली ठंड पड़ने लगती है।

वहीं जनवरी का महीना खत्म होने वाला है और ये पूरा महीना भी बिना बारिश और बर्फबारी के गुजर रहा है। जनवरी में अब तक ऊंचाई वाले इलाकों में एक-दो दिन छोड़कर बारिश नहीं हुई है जिसके चलते मैदानी इलाकों में कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है।

कोहरे की वजह से मैदानी इलाकों में पहाड़ों के मुकाबले अधिक ठंड पड़ रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 25 जनवरी के बाद कोहरे से राहत मिलने के आसार हैं। 28 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव होने से बारिश की संभावना है। बारिश होने के बाद ही सूखी और गलन वाली ठंड से राहत मिलेगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment