Advertisment

हजारीबाग में पुलिसकर्मी ने 28 राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत

हजारीबाग में पुलिसकर्मी ने 28 राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत

author-image
IANS
New Update
28--20231226115705

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

झारखंड के हजारीबाग में नशे में धुत्त पुलिस के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से 28 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। गनीमत रही कि अंधाधुंध फायरिंग में कोई जख्मी नहीं हुआ। बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे काबू में किया।

फिलहाल उसे हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। पुलिस के मुताबिक उसे जेल भेजा जाएगा।

घटना सोमवार देर शाम की है।

बताया गया कि पीसीआर ड्यूटी में तैनात बृजनंदन नामक एएसआई ने हजारीबाग जिला पुलिस लाइन से बाहर निकला और सड़क पर खड़े होकर फायरिंग करने लगा।

पहली बार उसने करीब 6 राउंड गोलियां हवा चलाईं। इसके बाद वह वापस बैरक गया और रिवॉल्वर में गोलियां भरकर फिर बाहर आकर फायरिंग करने लगा।

इससे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई।

बताया जाता है कि मैगजीन में 35 गोलियां होती हैं, जिसमें से उसने 28 गोलियां चलाईं।

गोलियों की आवाज से पुलिस लाइन में रह रहे जवानों के बीच भी अफरा-तफरी मच गई।

इसके बाद दो जवानों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर एसआई बृजनंदन को पकड़ा। फिलहाल उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस लाइन के मेजर देवव्रत ने कहा कि पुलिस लाइन में गोलीबारी हुई है।

हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा है कि इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment