Advertisment

देहरादून : मुख्यमंत्री धामी ने 27 चयनित अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

देहरादून : मुख्यमंत्री धामी ने 27 चयनित अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

author-image
IANS
New Update
27--20240315140607

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के 16 सुपरवाइजरों, आबकारी विभाग के 10 निरीक्षक और एक चयनित कनिष्ठ सहायक को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपके अथक परिश्रम के कारण आपका चयन हुआ है। कड़ी मेहनत करने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं। जीवन के निर्माण और सफलता में अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका है। अपने जीवन में हमेशा अनुशासित होकर कार्य करें।

मुख्यमंत्री ने जिक्र किया कि राज्य सरकार ने कड़ा नकल विरोधी कानून बनाकर 100 से अधिक नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजा है, जिससे मेहनती युवाओं को उनकी मेहनत का सुफल प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment