भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें सोशल इंजीनियरिंग का पूरा ख्याल रखा गया है।
पार्टी ने सबसे ज्यादा 57 टिकट ओबीसी को दिया है। वहीं पहली लिस्ट में एससी और एसटी के अलावा युवाओं एवं महिलाओं का भी ध्यान रखा है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए बताया कि 28 महिलाओं, पचास वर्ष से कम उम्र के 47 युवाओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति के 27, अनुसूचित जनजाति के 18 और ओबीसी समुदाय के 57 लोगों को उम्मीदवार बनाया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपनी पहली सूची में सभी जातियों और सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया है। केंद्रीय चुनाव समिति की 29 फरवरी को हुई बैठक में 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 195 सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवार के नामों को मंजूरी दी गई।
इन 195 उम्मीदवारों में से उत्तर प्रदेश से 51, मध्य प्रदेश से 24, पश्चिम बंगाल से 20, गुजरात और राजस्थान से 15-15, केरल से 12, असम, झारखंड और छत्तीसगढ़ से 11-11, तेलंगाना से नौ, दिल्ली से पाँच, जम्मू कश्मीर से दो, उत्तराखंड से तीन और अरुणाचल प्रदेश से दो के अलावा अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की सीट भी शामिल है।
भाजपा ने 34 केंद्रीय कैबिनेट एवं राज्य मंत्रियों के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी उम्मीदवार घोषित किया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS