हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की संपत्ति होगी कुर्क

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की संपत्ति होगी कुर्क

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की संपत्ति होगी कुर्क

author-image
IANS
New Update
268--20240313134206

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा और आगजनी की घटना में 6 करोड़ का नुकसान हुआ था, सबसे ज्यादा 2.68 करोड़ का नुकसान नगर निगम को हुआ था। अब नगर निगम ने नुकसान की भरपाई शुरू कर दी है।

Advertisment

इस हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की संपत्ति कुर्क करने के लिए उसके घर पर नोटिस चस्पा किया गया है। इसकी जानकारी नैनीताल जेल में बंद अब्दुल मलिक को भी दी गई। लेकिन, अब्दुल मलिक की ओर से कोई भी राजस्व वसूली समय अवधि पर तहसील नहीं पहुंचा था। जिसके बाद प्रशासन ने उसकी संपत्ति कुर्क करने का मन बना लिया है।

बता दें कि 14 फरवरी को नगर निगम ने अब्दुल मलिक को 2.44 करोड़ से अधिक की वसूली का नोटिस भेजा था। राशि जमा नहीं होने पर निगम ने आरसी जारी कर डीएम को रिपोर्ट भेजी। डीएम ने तहसीलदार को आरसी भेजकर वसूली के निर्देश दिए थे।

तहसीलदार सचिन कुमार ने 2.68 करोड़ करोड़ का वसूली पत्र अब्दुल मलिक के घर चस्पा कराया। तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि 11 मार्च तक अब्दुल मलिक को राजस्व वसूली के तहत पैसे जमा करने थे। समय अवधि पर पैसा जमा नहीं कराया गया था। जिसके बाद अब संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment