/newsnation/media/media_files/2025/04/28/ThHIgf9nzO7UnDHu4buc.jpg)
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की बढ़ाई गई कस्टडी Photograph: (ANI)
Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की कस्टडी को 12 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. तहव्वुर राणा को सोमवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर राणी की कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी. जिसपर सोमवार को सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने राणा की डिमांड को 12 दिनों के लिए बढ़ा दिया.
18 दिन एनआईए की हिरासत में रह चुका है राणा
बता दें कि मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को कोर्ट ने 11 अप्रैल को 18 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया था. इस दौरान जांच एजेंसी ने राणा से नवंबर 2008 में हुए घातक हमलों के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने के लिए विस्तार से पूछताछ की. इस आतंकी हमले में 166 लोगों की जान गई थी, जबकि 238 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
#WATCH | 26/11 terror attack accused Tahawwur Rana being taken from Delhi's Patiala House Court.
— ANI (@ANI) April 28, 2025
The National Investigation Agency (NIA) court extended his custody for 12 days pic.twitter.com/Ux8l2c1AKY
मुंबई हमले को अंजाम देने के बाद तहव्वुर राणा भारत से भाग गया था. 10 अप्रैल को ही उसका प्रत्यर्पण भारत लाया गया था. एनआईए की एक टीम विशेष विमान ने उसे लेकर दिल्ली पहुंची थी. दिल्ली लाने के बाद 10 अप्रैल को ही उसे स्पेशल NIA कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 18 दिन की एनआईए की कस्टडी में भेज दिया था. सोमवार को राणा की कस्टडी की समय सीमा खत्म हो रही थी.
शिकागो में गिरफ्तार किया गया था तहव्वुर राणा
बता दें कि भारत से भागने के बाद आतंकी तहव्वुर राणा को अक्टूबर 2009 में अमेरिका के शिकागो में गिरफ्तार किया गया था. अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने उसे गिरफ्तार किया था. राणा पर मुंबई के 26/11 और कोपेनहेगन में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए जरूरी सामान मुहैया कराने का आरोप लगा है. बता दें कि इससे पहले राणा ने अपने परिवार से बात करने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट याचिका दायर की थी. जिसे कोर्ट ने 24 अप्रैल को खारिज कर दिया था. तहव्वुर राणा के वकील पीयूष सचदेवा ने तर्क दिया था कि एक विदेशी नागरिक के तौर पर उसे अपने परिवार से बात करने का मौलिक अधिकार है. तहव्वुर राणा का परिवार उसके इलाज को लेकर चिंतित है.
ये भी पढ़ें: भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध हुआ तो पूरा विश्व थर्रा उठेगा, छायेगा अंधेरा, धूल में छिप जाएगा सूरज
ये भी पढ़ें: Rafale-M Deal: पाकिस्तान की बढ़ेगी मुश्किल, भारत ने की फ्रांस के साथ 26 राफेल समुद्री लड़ाकू विमानों की डील