उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार को लोहिया नगर थाना अंतर्गत के आशियाना कॉलोनी गली नंबर-18 में घर के अन्दर एक 26 वर्षीय युवक का शव पंखे से लटका पाया गया।
पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान शहजाद (26) के रूप में हुई है।
क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित राय ने बताया कि रविवार सुबह करीब 8 बजे एक व्यक्ति की हत्या के संबंध में पुलिस को पीसीआर कॉल मिली। तत्काल सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को एक मकान के अंदर 26 वर्षीय शहजाद का शव पंखे से लटका मिला और जिसका गला भी किसी धारदार हथियार से कटा हुआ था।
सीओ ने कहा कि प्रथम ²ष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पहले युवक का किसी धारदार हथियार से गला कटा गया, और बाद में शव को पंखे से लटकाया गया होगा।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में शवगृह में भेजा गया है।
क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वर्तमान में जांच जारी है और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।
आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS