भारतीय सेना का 25 सदस्यीय दल इंडोनेशिया के लिए रवाना, 'गरुड़ शक्ति 24' में लेगा भाग

Garuda Shakti: भारतीय सेना एक बार फिर से गरुण शक्ति अभ्यास के लिए इंडोनेशिया पहुंची है. जहां दोनों देशों की सेनाएं 12 दिनों तक युद्धाभ्यास करेंगी. ये अभ्यास जकार्ता के सिजंतुंग में किया जाएगा.

Garuda Shakti: भारतीय सेना एक बार फिर से गरुण शक्ति अभ्यास के लिए इंडोनेशिया पहुंची है. जहां दोनों देशों की सेनाएं 12 दिनों तक युद्धाभ्यास करेंगी. ये अभ्यास जकार्ता के सिजंतुंग में किया जाएगा.

Suhel Khan & Madhurendra Kumar
New Update
Garuda Shakti

Garuda Shakti (File Photo)

Garuda Shakti: भारतीय सेना का 25 सदस्यीय दल इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के सिजंतुंग में भारत-इंडोनेशिया संयुक्त विशेष बल अभ्यास 'गरुड़ शक्ति 24' में भाग लेने के लिए रवाना हो गया है. युद्ध अभ्यास का यह 9वां संस्करण 1 नवंबर से 12 नवंबर, 2024 तक चलेगा. भारतीय दल का नेतृत्व पैरा स्पेशल फोर्सेज रेजिमेंट के जवान कर रहे हैं, जबकि इंडोनेशियाई दल में 40 कर्मी शामिल हैं और उनका नेतृत्व इंडोनेशिया के विशेष बल 'कोपासस'  के जवान करेंगे.

क्या है युद्धाभ्यास का उद्देश्य

Advertisment

इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के विशेष बलों के बीच परिचालन प्रक्रियाओं को समझने, आपसी समझ, सहयोग और अंतरसंचालन को बढ़ाना है. ‘गरुड़ शक्ति 24’ का आयोजन द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने और सामरिक सैन्य अभ्यासों के माध्यम से दोनों सेनाओं के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के लिए किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi: दिवाली पर ताबड़तोड़ गोलीबारी से दहली राजधानी दिल्ली, शाहदरा में दो लोगों की गोली मारकर हत्या

दोनों देश एक दूसरे को साझा करेंगे ये जानकारियां

इस अभ्यास के दौरान विशेष अभियानों की योजना और क्रियान्वयन, विशेष बलों के उन्नत कौशलों की जानकारी, हथियारों और उपकरणों पर जानकारी साझा करना और विभिन्न तकनीकी और प्रक्रियात्मक नवाचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही, दोनों सेनाएं संयुक्त रूप से जंगल क्षेत्र में विशेष बल ऑपरेशनों का अभ्यास करेंगी.

ये भी पढ़ें: LPG Cylinder: दिवाली के बाद लगा महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, ये हैं नए दाम

इस दौरान आतंकवादी शिविरों पर हमले की रणनीतियां आजमाएंगी और बुनियादी-उन्नत विशेष बलों के कौशल को एकीकृत करते हुए एक वैलिडेशन एक्सरसाइज करेंगी. इसके अलावा, यह अभ्यास दोनों देशों की जीवनशैली और संस्कृति को जानने का अवसर भी प्रदान करेगा, जिससे सैन्य सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मजबूत होंगे दोनों देशों के संबंध

यह अभ्यास दोनों दलों के लिए आपसी संबंधों को मजबूत करने और सर्वोत्तम अभ्यासों को साझा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा. इसके साथ ही, यह साझा सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करने और दोनों मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच भी बनेगा. बता दें कि गरुड़ शक्ति अभ्यास भारत और इंडोनेशिया के बीच एक संयुक्त अभ्यास है. इस अभ्यास के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ नियमित ऑपरेशन करने और समुद्र तट के साथ सुरक्षा क्षेत्रों में दोनों सेनाओं की क्षमताओं को बढ़ावा मिलता है.

indonesia indian-army Latest Hindi news Garuda Shakti 24 Garuda Shakti
Advertisment