Advertisment

गौतमबुद्ध नगर में 25 साल की युवा से लेकर 72 साल तक के बुजुर्ग भी चुनावी मैदान में

गौतमबुद्ध नगर में 25 साल की युवा से लेकर 72 साल तक के बुजुर्ग भी चुनावी मैदान में

author-image
IANS
New Update
25-72--20240405101806

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन हो चुका है। गौतम बुद्ध नगर जिले में 34 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। इनमें भाजपा के डॉक्टर महेश शर्मा, सपा-कांग्रेस गठबंधन के डॉक्टर महेंद्र नागर और बसपा के राजेंद्र सोलंकी के बीच मुख्य मुकाबला है। इसके अलावा भी कई प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

इस क्षेत्र से 25 साल की एक युवा महिला, तो 72 साल के एक बुजुर्ग भी ताल ठोक रहे हैं। नामांकन करने वालों में तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 8 अप्रैल को नाम वापसी का दिन है। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। चुनाव में सबसे कम उम्र की कुमारी शालू ने लोकतांत्रतिक जन शक्ति पार्टी से नामांकन भरा है। उनकी उम्र महज 25 साल है। उनके पास 20 लाख की संपत्ति है। वहीं सबसे ज्यादा उम्रदराज राजलोक पार्टी के प्रमोद अत्री हैं। इनकी उम्र 72 साल है। इनके पास 15 लाख की संपत्ति है।

इस बार गौतमबुद्ध नगर में निर्दलीय प्रत्याशियों की लिस्ट भी काफी लंबी है। इस लिस्ट में बबली, संजय शर्मा, पराग कौशिक, गीता रानी शर्मा, नवीन चंद दुबे, सुनील गौतम, महेश कुमार सोनी एवं प्रमोद आत्री, संजीव कुमार, प्रवीण शर्मा और महकार सिंह, शिवम आशुतोष, रोदास गुप्ता, मोहम्मद मुमताज आलम, रितु सिन्हा व इखलाक शामिल हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment