Advertisment

पीएम मोदी मंगलवार को काशी में 25 हजार महिलाओं से करेंगे सीधा संवाद

पीएम मोदी मंगलवार को काशी में 25 हजार महिलाओं से करेंगे सीधा संवाद

author-image
IANS
New Update
25--20240520185704

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को काशी में करीब 25 हजार महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। डॉ. संपूर्णानंद संस्कृत विश्‍वविद्यालय में नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने बताया कि पीएम मोदी ने स्वयं इच्छा जाहिर की है कि वह मातृशक्ति से संवाद करना चाहते हैं। यह कार्यक्रम महिलाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षिकाएं, एनजीओ संचालित करने वाली बहनें शामिल होंगी। कार्यक्रम में करीब 25 हजार महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इसमें संचालन, मंच, व्यवस्था समेत संपूर्ण दायित्व मातृशक्ति ही संभालेंगी। प्रधानमंत्री अपने क्षेत्र में विशेष काम कर रहीं महिलाओं, स्वयं सहायता समूह की खास महिलाओं और भाजपा की महिला पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में लघु भारत का स्वरूप भी देखने को मिलेगा। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे।

पीएम दो दिवादीय यात्रा पर 21 मई को काशी पहुंचेंगे और 22 मई की सुबह वहां से रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के बाद एक सप्ताह के अंतराल में दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं। यह कार्यक्रम खुद प्रधानमंत्री के नारी शक्ति से संवाद करने की इच्‍छा जाहिर करने पर आयोजित किया जा रहा है। समाज के विभिन्न वर्गों की महिलाओं को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।

नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में पीएम मोदी की अगवानी, मंच संचालन, व्यवस्था समेत संपूर्ण दायित्व मातृ शक्ति के कंधे पर ही है। पंडाल में मिनी भारत का स्वरूप भी दिखाई देगा। वाराणसी में रहने वाली मराठी, बंगाली, दक्षिण भारतीय महिलाएं अपने अलग-अलग परिधान में दिखेंगी। इनमें डॉक्टर, शिक्षिका, गृहिणी, अधिवक्ता, खिलाड़ी, व्यापारी समेत सभी वर्ग की महिलाएं भी शामिल रहेंगी। कार्यक्रम की तैयारियों को भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से अंतिम रूप दिया जा रहा है।

-- आईएएनएस

विकेटी/एकेएस/एसजीके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment