Advertisment

चारधाम यात्रा के लिए 25 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने कराए रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रा के लिए 25 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने कराए रजिस्ट्रेशन

author-image
IANS
New Update
25--20240513132157

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार अब तक करीब 25 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

उत्तराखंड के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि रविवार शाम 7 बजे तक 25.30 लाख तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराए। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हुई। तीर्थ यात्रियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए यात्रा से जुड़े सभी विभाग मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। शासन की ओर से जारी दिशा-निर्देश को सभी अधिकारी गंभीरता से पालन कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि फर्जी वेबसाइट के जरिए ठग लोगों से ठगी भी कर रहे हैं। इन सभी फर्जी वेबसाइट पर एसटीएफ और साइबर सेल की नजर है, इन्हें बंद कराया जा रहा है।

आपको बताते दे कि हेली सेवा की बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों से ठगी के मामले अक्सर सामने आते हैं। इसको रोकने के लिए पिछले साल से आईआरसीटीसी के जरिए ही हेली सेवाओं की बुकिंग की जा रही है।

इस साल 10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई है। हालांकि, इसके लिए रजिस्ट्रेशन काफी पहले ही शुरू हो चुका था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment