उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना मवाना पुलिस और इनामी लुटेरों के बीच शनिवार रात मुठभेड़ हुई जिसमें 25 हजार का इनामी बदमाश आकाश उर्फ हर्ष पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसके एक साथी जितेन्द्र को कांबिंग दौरान गिरफ्तार कर लिया। उस पर भी 25 हजार रुपये का इनाम था।
आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और अवैध शस्त्र बरामद हुआ है। उन्होंने साथियों के साथ पिछले साल 4 नवंबर को मेरठ के कलेक्शन एजेंट से डेढ़ लाख रुपये लूटे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुतबिक, शनिवार रात को थाना मवाना पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच मवाना के गंगनहर पटरी पर हुई मुठभेड़ के दौरान अलीपुर मेरठ निवासी आकाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। उसके साथी जितेन्द्र को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्तों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आरोपियों के अपराधिक इतिहास का पता लगा रही हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS