थाना फेज-1 नोएडा पुलिस ने रविवार की रात चेकिंग के दौरान सेक्टर-14ए के निकट दिल्ली जाने वाले रास्ते पर करीब 100 मीटर अंदर एक लुटेरे रिषभ दयाल को गिरफ्तार किया। आरोपी दिल्ली के अशोक नगर का रहने वाला है।
रिषभ ने रोके जाने पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में रिषभ के पैर में गोली लगी। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा, 7 मोबाइल और अपाचे बाइक बरामद की गई। आरोपी से बरामद फोन नोएडा और गाजियाबाद क्षेत्र से लूटे गए हैं। आरोपी के खिलाफ 25 मामले दर्ज हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS