देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तराखंड में मंगलवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड में दोपहर 2.30 से 3 बजे के बीच दो बार भूकंप आया। भूकंप का पहला झटका काफी हल्का था, जिसे अधिकांश लोगों ने महसूस नहीं किया। दूसरी बार भूकंप की तीव्रता काफी अधिक थी, जिससे लोग काफी डर गए और जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल गए।
देहरादून, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, टिहरी, नैनीताल समेत पूरे प्रदेश भर मे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। गढ़वाल और कुमाऊं दोनों जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड में भूकंप का पहला झटका दोपहर करीब 2.25 बजे महूसस किया गया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई।
दूसरा झटका दोपहर 2.55 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई है। बता दें कि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से संवेदनशील राज्यों में आता है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS